मध्यप्रदेश

जबलपुर में देर रात 2 ट्रकों के बीच हुई जोरदार भिड़ंत से लगी भीषण आग, जिंदा जलने से एक युवक की मौत, 3 गंभीर रूप से झुलसे, देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

जबलपुर में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां दो ट्रकों के बीच हुई आमने सामने की भिड़ंत के बाद दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। हादसे में एक युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई। जबकि, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह पूरी घटना बरेला थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रायपुर जबलपुर मार्ग में देर रात यह हादसा हुआ है। जहां दो ट्रक आपस में टकरा गए। भिड़ंत के बाद दोनों ही ट्रकों में भीषण आग लग गई। आग लगने से एक व्यक्ति की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई।

टक्कर के बाद ट्रकों में लगी आग

इस हादसे में तीन अन्य लोग भी बुरी तरह से झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक एक की मौत हो चुकी थी। वहीं घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Related Articles

Back to top button