Blogमध्यप्रदेश

एमपी के कटनी में बस और कार की हुई जोरदार भिडंत, 4 लोगों की मौत, कई घायल

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

एमपी में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसकी वजह से लगातार सड़क हादसे होते जा रहे हैं। जिससे कई लोग हर दिन अपनी जान गंवाते है। बारिश का सीजन आते ही हादसे सड़क हादसे भी बढ़ने शुरु हो गए हैं। एक ऐसा मामला कटनी जिले का आया है। जहां हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यह हादसा कटनी जिले के सुर्खी टैंक के पास एनकेजे थाना क्षेत्र का है। यहां पर कार और तेज रफ्तार बस में जोरदार भिंड़त हो गई। जिसके कारण कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। बाकी घायल यात्रियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस मृतकों के नाम और पते की जानकारी लगाने जुट गई है।

Related Articles

Back to top button