Blogमध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में दिल दहला देने वाला मामला, राजधानी भोपाल में डीजे के शोर को बंद करने गए पिता की गला रेंत कर हत्या

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

भोपाल- नवजात बेटे की नींद में खलल डाल रहे डीजे के शोर को बंद कराने पहुंचे एक युवक की 3 बदमाशों ने गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर दो को गिरतार कर लिया, जबकि तीसरा साथी प्रहलाद फरार है। अयोध्या नगर पुलिस के अनुसार 84-एकड़ झुग्गी में रविवार रात डेढ़ बजे राहतगढ़ (सागर) निवासी प्रहलाद कुशवाह, राजू और प्रदीप शराब पीकर पार्टी कर रहे थे।

तेज डीजे के शोर से परेशान होकर जब मनोज चौरे (30) उन्हें मना करने पहुंचा तो तीनों ने मिलकर पहले उससे मारपीट की। फिर चाकू से गला रेत दिया। वारदात के बाद गंभीर हालत में घायल युवक ने हमीदिया अस्पताल में दम तोड़ा।

4 दिन के बच्चे के सिर से उठा साया

चार दिन पहले जन्मे छोटे बेटे को लेकर मनोज घर आया था। पत्नी ने बताया, डीजे के शोर से बेटा सो नहीं पा रहा था। लगातार रो रहा था। समझाने के लिए पति आरोपियों के घर गए। बदमाशों ने पहले पकड़कर मारपीट की। फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर डाली।

Related Articles

Back to top button