उमरियापान- ढीमरखेड़ा तहसील के ग्राम झारा पानी में अज्ञात कारणों से किसान सुंदर यादव और बसंत यादव की करबी 3 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने जान जोखिम में डालकर आग बुझाई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन और अधिकारियों को दी। जानकारी के अनुसार तहसील क्षेत्र में तकरीबन 200 आबाद गांव है लेकिन आगजनी की घटना होने पर मुख्यालय में अग्नि शामक यंत्र की व्यवस्था न होने के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नायब तहसीलदार दिनेश असाटी ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई है। हल्का पटवारी को मौके पर भेजा गया है।