प्रशासनमध्यप्रदेश

मॉनिटरिंग कार्य न करने पर 10 अकादमिक ए.पी.सी शिक्षकों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

कलयुग की कलम से राकेश यादव

मॉनिटरिंग कार्य न करने पर 10 अकादमिक ए.पी.सी शिक्षकों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

 कलयुग की कलम कटनीजिले के सभी अकादमिक ए.पी.सी शिक्षकों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप मॉनिटरिंग कार्य पूर्ण करने के जिला परियोजना समन्वयक के.के. डेहरिया द्वारा ऑनलाइन समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के बाद भी निर्धारित लक्ष्य 50 प्रतिशत से भी कम मॉनिटरिंग का कार्य करने पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री पी.पी.सिंह द्वारा 10 एपीसी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी नोटिस मे इस संबंध में एपीसी शिक्षकों को अपना स्पष्टीकरण 7 दिवस में समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है। स्पष्टीकरण समय-सीमा में प्रस्तुत नहीं करनें एवं संतोषजनक नहीं पाये जाने पर संबंधितों के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

*इन्हे जारी हुआ नोटिस*

जिला शिक्षा अधिकारी श्री सिंह द्वारा जिन 10 एपीसी शिक्षकों को नोटिस जारी किया गया है उनमें बहोरीबंद कुंआ के राजेश शुक्ला और मुकेश कुमार, बहोरीबंद बाकल के उदयभान पटेल, ढीमरखेड़ा पहरूआ के विजय कुमार राठौर, और ढीमरखेड़ा के सत्येन्द्र गौतम व बड़वारा खितौली के सीताराम तिवारी सहित कटनी के चार क्रमशः राजेन्द्र कुमार असाटी, राम भूषण अग्निहोत्री, प्रतिभा गर्ग और प्रीति सिंह शामिल है। 

Related Articles

Back to top button