प्रशासन

मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले के खंडाला गांव में 5 साल का बच्चा खुले बोरवेल के गड्ढे में गिरा, रेस्क्यू जारी

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- मध्यप्रदेश में एक बार फिर एक मासूम की जिंदगी मौत के मुंह में फंसी हुई है। घटना अलीराजपुर जिले की है जहां अलीराजपुर के समीपस्थ गांव खंडाला में एक 5 साल का मासूम बोरवेल के खुले गड्ढे में गिर गया है। बच्चे के बोरवेल के गड्ढे में गिरने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही तुरंत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और बच्चे को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया गया है।

25 फीट पर फंसा है मासूम

बताया जा रहा कि खंडाला गांव के रहने वाले दिनेश कुमार का पांच साल का मासूम बच्चा अजय बोरवेल के गड्ढे के पास खेल रहा था तभी अचानक वो बोरवेल के गड्ढे में गिर गया। अजय के बोरवेल के गड्ढे में गिरते ही परिजन ने गांव वालों को सूचना दी जिसके बाद प्रशासनिक अमले को सूचित किया गया। कलेक्टर सहित प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच चुका है और बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू शुरु कर दिया गया है। बताया गया है कि बच्चा अजय करीब 25 फीट की गहराई पर फंसा हुआ है। जिस बोरवेल के गड्ढे में अजय गिरा है उसे थैले से ढंका गया था।

Related Articles

Back to top button