मध्यप्रदेश

एमपी के मंदसौर में किसान ने लगाई थी कलेक्ट्रेट में लोट, 8 दिन में बंध गया कलेक्टर का ‘बोरिया बिस्तर’

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने मंदसौर में किसान के कलेक्ट्रेट में लोट लगाने के मामले में बड़ा एक्शन लेते हुए मंदसौर कलेक्टर का ट्रांसफर कर दिया है। मंदसौर कलेक्टर दिलीप यादव की जगह अब अदिति गर्ग को मंदसौर का नया कलेक्टर बनाया गया है। बता दें कि 8 दिन पहले मंदसौर में कलेक्ट्रेट में एक किसान लोट लगाते हुए अपनी फरियाद सुनाने के लिए पहुंचा था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और इस मामले में कलेक्टर को अपनी सफाई तक देनी पड़ी थी।

किसान की लोट कलेक्टर पर एक्शन

मंगलावर को मध्यप्रदेश सरकार ने तीन IAS के ट्रांसफर किए हैं। इनमें मंदसौर कलेक्टर दिलीप यादव का नाम भी शामिल है। बताया जा रहा है कि 8 दिन पहले सुनवाई न होने से दुखी किसान के द्वारा कलेक्ट्रेट में लोट लगाने की घटना के बाद कलेक्टर दिलीप यादव पर एक्शन लेते हुए उनका ट्रांसफर किया गया है। तब लोट लगाने वाले किसान शंकर लाल ने अधिकारियों पर सुनवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। किसान शंकर लाल का कलेक्ट्रेट में फरियाद सुनाते हुए लोट लगाने का वीडियो पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी अपने ट्विटर से शेयर कर सरकार पर निशाना साधा था। जिसके बाद कलेक्टर दिलीप यादव को इसे लेकर सफाई भी देनी पड़ी थी।

किसान शंकर लाल ने कलेक्ट्रेट में लगाई थी लोट

बता दें कि 17 जुलाई को मंगलवार को मंदसौर कलेक्ट्रेट में उस वक्त हड़कंप मच गया था जब बुजुर्ग किसान शंकर लाल लोट लगाते हुए फरियाद सुनाने पहुंचे थे। तब किसान शंकर लाल ने बताया था कि वो साकतली के रहने वाले हैं और 14 साल से सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगा रहे हैं। किसान ने कलेक्ट्रेट में ही पदस्थ सरकारी कर्मचारी पर फर्जी तरीके से उनकी जमीन हथियाने के आरोप भी लगाए थे।

Related Articles

Back to top button