Blogप्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में व्यवस्थाओं से संबंधित कार्यों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव के अधिकारियों को निर्देश, बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए फील्ड में रहें अधिकारी

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट

कटनी- कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने शुक्रवार की देर शाम आयोजित वर्चुअली बैठक में ढीमरखेड़ा क्षेत्र में बाढ प्रभावितों के लिए की गई व्यवस्थाओं और बाढ़ की वजह से सड़कों पर जमा मिट्टी, और सड़कों के कटाव से बाधित हुये मार्गों को दुरुस्त करने का कार्य शुरू करने के निर्देश दिये।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत,अपर कलेक्टर श्री मती साधना परस्ते,एस डी एम ढीमरखेड़ा विंकी सिंहमारे उइके, सीईओ जनपद पंचायत यजुवेंद्र कोरी, सहित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए नियुक्त जिला अधिकारी वर्चुअल जुड़े थे।
बाढ प्रभावितों के राहत शिविरों और प्रभावित गांवों में लोगों तक बिस्किट, नमकीन, और भोजन की पुख्ता व्यवस्था करने के बाद अब जिला प्रशासन ने ढीमरखेड़ा क्षेत्र में बाढ की वजह से अस्त-व्यस्त जन- जीवन को गतिशील बनाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया है। कलेक्टर श्री यादव ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ड्यूटी वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मानवता की सेवा के इस नेक कार्य में सहभागिता निभाने सभी को फील्ड में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने कहा कि सड़कों से मलवा और अवरोधक हटाने के कार्य में लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा और सेतु निगम मिलकर कार्य करें। ताकि सुगम आवागमन व्यवस्था बहाल हो सके। डायवर्टेड मार्गों और सड़कों के लिए संकेतक लगवाया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर श्री यादव ने बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों को देखते हुए छात्रों की सुरक्षा को सर्वोपरि मानते हुए शनिवार को ढीमरखेड़ा क्षेत्र के सभी शासकीय और अशासकीय स्कूलों में अवकाश रखने का आदेश जारी करने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया है।
कलेक्टर ने राहत शिविरों में एंबुलेंस सहित पर्याप्त चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी सुनिश्चित कराने की हिदायत सी एम एच ओ डा आठ्या को दिया है। साथ ही ढीमरखेड़ा क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की राशन दुकानों में खराब हुये स्कंध की मात्रा का पंचनामा बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button