Blogमध्यप्रदेश

शहडोल सांसद ने किया कटनी जिले के ढीमरखेड़ा विकासखंड अंतर्गत बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

उमरियापान- शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्रि सिंह बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के ढीमरखेड़ा विकासखंड अंतर्गत उमरियापान मंगल भवन व सरस्वती शिशु मंदिर में बाढ़ प्रभावित लोगों से मिलीं। पीडितो की हर सम्भव मदद का अस्वाशन सहित जल्द से जल्द सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने का भी वादा किया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र घुघरी, बनहरी, शुक्ल पिपरिया आदि गाँव में जाकर भोजन व कपड़े वितरण किए। इसके बाद वे बड़ी पोड़ी स्थित ढीमरखेड़ा कॉलेज में बाढ़ पीड़ितों से मिलीं।

उन्होंने जिला प्रशासन से बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री के साथ आवश्यक दवाएं भी वितरित कराने के निर्देश दिए। कई गांवों में विद्युत आपूर्ति गड़बड़ाने पर सांसद ने विभागीय अधिकारियों को यथाशीघ्र बहाल करने को कहा और बारिश के चलते धंसी सड़कों को भी जल्द दुरुस्त कराने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान बड़वारा विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह, जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, पदमेश गौतम, विजय दुबे, राजा चौरसिया, मंडल अध्यक्ष गोविन्द प्रताप सिंह, प्रसांत राय, पारस पटेल, प्रमोद असाटी, प्रदीप (तातू) चौरसिया आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button