मध्यप्रदेश

तेज रफ्तार एंबुलेस ने बाइक सवार युवकों को रौंदा, दो युवकों की दर्दनाक मौत, एक गंभीर रूप से घायल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

बता दें कि ये भीषण सड़क हादसा जिले के कोलीपुरा बाकानेर के बीच हुआ है। दूसरों की जान बचाने वाली एंबुलेंस ने ही बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दो की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। तीनों लोग ग्राम बापडूद के बताए जा रहे है। हादसे की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बाइक या उसपर सवारों की हालत देखना तो दूर एंबुलेंस के ही परखच्चे उड़ गए हैं, जबकि टक्कर के बाद बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर इधर-उधर पड़े नजर आए।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

Ambulance bike accident
हालांकि, अबतक ये जानकारी नहीं मिल सकी है कि हादसे के समय एंबुलेंस खाली थी या उसमें कोई मरीज भी मौजूद थी। ये जानकारी भी नहीं मिल सकी है कि एंबुलेंस कहां से कहां जा रही थी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button