मध्यप्रदेश
हाथ मिलाने पर दतिया में तहसीलदार ने पटवारी को जड़ा थप्पड़, पटवारी ने थप्पड़ मारने की शिकायत करते हुए कराई एफआईआर
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी
दतिया ग्रामीण तहसील के तहसीलदार वीरसिंह अवास्या के खिलाफ पटवारी कैलाश डाबर ने थप्पड़ मारने की शिकायत करते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। अलीराजपुर में तहसीलदार के गृहग्राम आमला थाना बतखगढ़ में यह घटना हुई। बतखगढ़ थाना में तहसीलदार वीरसिंह अवास्या पर मारपीट करने और शासकीय कार्य में बाधा डालने संबंधी केस दर्ज किया गया है।
तहसीलदार अवास्या 19 जून को अपने सरकारी वाहन से दतिया से अलीराजपुर पहुंचे। वह अपनी जमीन के बंटवारे के लिए गए थे। यहां सोण्डवा तहसीलदार ने हल्का नंबर 133 के पटवारी कैलाश डाबर को बंटवारा करने के लिए भेजा था।

पटवारी कैलाश डाबर के मुताबिक वे दूसरे पक्ष के लोगों का इंतजार कर रहे थे तभी जमीन के सहखातेदार तहसीलदार वीरसिंह अवास्या ने नाराज होते हुए उन्हें थप्पड़ मारना शुरू कर दिया। बताते हैं कि पटवारी कैलाश डाबर उनसे हाथ मिलाने के लिए बढ़े थे जिससे वे नाराज हो उठे।




