मध्यप्रदेश

माँ शारदा धाम मैहर मंदिर के पीछे लगे जंगल में जैकेट-शॉल पहने मिले 3 कंकाल, एसपी घटना स्थल पर पहुँचे

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi

मध्य प्रदेश के मैहर जिले में माँ शारदा देवी मंदिर के पीछे जंगल तरफ गई एक महिला ने वहां एक साथ तीन शव होने की सूचना रविवार की शाम पुलिस को दी थी। सूचना पर मैहर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई है। घटना स्थल पर मिले तीनों शवों में से एक शव महिला का है जबकि दो शव पुरुषों के हैं। शव पूर्णतः कंकाल बन चुके हैं, आशंका जताई जा रही है कि शव कई दिन पुराने हैं।

पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल और सीएसपी राजीव पाठक भी मौके पर पहुंचे हैं। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। अंधेरा होने के कारण पुलिस यहां लाइट का इंतजाम करने में जुटी है, ताकि जांच और साक्ष्य जुटाने का काम प्रभावित न हो।

पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पेड़ पर लटक रहे थे शवमैहर सीएसपी राजीव पाठक ने बताया कि देवी मंदिर के पीछे जंगल तरफ गई एक महिला ने वहां एक साथ तीन शव होने की सूचना रविवार की शाम पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची तो पुरुषों के शव पेड़ पर लटक रहे थे, जबकि महिला का शव जमीन पर पड़ा था। मृतकों ने ठंड के कपड़े पहन रखे थे। शवों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। ये भी खुलासा नहीं हो सका है कि ये यहां कैसे पहुंचे और इनकी मौत कैसे हुई है।

महिला के शव पर शॉल पड़ी थी

बताया जा रहा है कि पुरुषों के शव पर जैकेट थी, जबकि महिला के शव पर शॉल पड़ी थी। शव भी पूरी तरह नष्ट होकर कंकाल में तब्दील हो चुके हैं। स्थिति को देखकर फिलहाल यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये इनकी मौत की घटना ठंड के महीने में हुई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद पता चल पाएगा कि इनकी मौत कब और कैसे हुई है।

Related Articles

Back to top button