Blog

ब्रेकिंग न्यूज; CM डॉ. मोहन यादव ने X से हटाया ‘मोदी का परिवार’…..तो उड़ गया ब्लू टिक

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

पीएम मोदी ने मंगलवार को समर्थकों से अपील करते हुए सोशल मीडिया से ‘मोदी का परिवार’ शब्द हटाने का आग्रह किया था। तुरंत बाद सीएम डॉ. मोहन सहित ज्यादातर मंत्रियों ने एक्स (Twitter) से लाइन हटा दी। ये लाइन हटाते ही वेरिफिकेशन ब्लू टिक भी हट गई। सीएम सहित कई कैबिनेट मंत्रियों के प्रोफाइल से ब्लू टिक हट गई है। दरअसल, एक्स की पॉलिसी के मुताबिक कुछ भी एडिट करने पर बैज हटा दिया जाता है। और फिर पूरी प्रक्रिया फॉलो करने पर रिकवर किया जाता है।

उधर, डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा सहित मंत्री तुलसी सिलावट, विश्वास सारंग, नारायण सिंह कुशवाह, चैतन्य काश्यप ने बुधवार शाम तक ये लाइन अपने हैंडल से नहीं हटाई थी। ‘मोदी का परिवार’ मुहिम की शुरुआत लोकसभा चुनाव से पहले लालू यादव की मोदी पर टिप्पणी को लेकर की गई थी।

जिसके बाद से भाजपा के सदस्यों और पीएम मोदी के समर्थकों ने अपने- अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद को मोदी का परिवार बताते हुए नाम के आगे यही लाइन जोड़ी थी।

Related Articles

Back to top button