Blogप्रशासनमध्यप्रदेश
कटनी जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर भंडारित अनाज व अन्य सामग्री की होगी जांच, अपर कलेक्टर ने किया चार सदस्यीय दल का गठन
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी- अपर कलेक्टर श्रीमती संस्कृति शर्मा द्वार विगत दिवसों ढीमरखेड़ा क्षेत्र में अतिवृष्टि के कारण हुए जल भराव से प्रभावित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर भंडारित स्कंध अनाज व अन्य सामग्री की उपयोगिता की जांच व क्षति अंकलन हेतु चार सदस्यीय दल का गठन किया गया है।

अपर कलेक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार गठित दल मे सहायक आयुक्त सहकारिता विभाग राज यशवर्धन कुरील सहित जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, जिला प्रबंधक खाद्य विभाग के.एल. शर्मा सहित उपसंचालक पशुपालन विभाग आर.के.सिंह को पदस्थ किया गया है। अपर कलेक्टर द्वारा गठित दल को प्रभावित शासकीय उचित मूल्य की दुकानों भौतिक रूप से निरीक्षण करते हुए दो दिवसों मे उपयोगी अनाज को पृथक कर सुरक्षित रखनें तथा खराब स्कंध का नियमानुसार वीडियोग्राफी तथा पंचनामा तैयार कर विनिष्टिकरण की कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।




