मध्यप्रदेश

प्रचंड गर्मी और लू के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए कटनी कलेक्टर ने जिले मे 1 जून से 14 जून तक आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन पर लगाई रोक, गेंहू एवं चावल आधारित सूखा दलिया मिक्सचर बच्चों को वितरण करने के निर्देश किए जारी

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी – कलेक्टर अवि प्रसाद ने प्रचंड गर्मी और लू के प्रकोप को दृष्टिगत रखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य सुरक्षा के हित मे निर्णय लेते हुए कटनी जिले मे एक जून से 14 जून तक दो सप्ताह के लिए 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन स्थगित कर दिया है।
कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा गुरूवार को इस संबंध मे जारी आदेश मे उल्लेख किया गया है कि आलोच्य अवधि मे आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन स्थगन की स्थिति मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सहायिका केन्द्र में उपस्थित रहकर अन्य नियमित कार्य तथा रिकार्ड संधारण, गृह भेंट इत्यादि का कार्य पूर्ववत नियमित रूप से संपादित करेंगी।

जारी आदेश के मुताबिक आंगनबाडी केन्द्रों मे दर्ज 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को एक जून से 14 जून तक की अवधि मे आंगनबाड़ी केन्द्र से संबद्ध प्रदायकर्ता महिला स्वसहायता समूह द्वारा रेडी-टू- ईट पोषण आहार के रूप में गेंहू आधारित सूखा दलिया मिक्सचर, चावल आधारित सूखा खिचड़ी मिक्सचर सुविधा अनुसार वितरित किया जायेगा। 3 से 6 वर्ष की आयु वर्ष वाले बच्चों के लिए गेंहू एवं चावल आधारित सूखा दलिया मिक्सचर प्रतिदिन 150 ग्राम सप्ताह में 6 दिन के लिए 1800 ग्राम प्रदाय करने के निर्देश दिए गए है।

Related Articles

Back to top button