प्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने पहरुआ कृषि उपज मंडी में बने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कटनी पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन ने पहरुआ कृषि उपज मंडी में बने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

MP कटनी – पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत रंजन द्वारा कृषि उपज मंडी, पहरुआ में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने चार जून को होने वाली मतगणना में लगने वाले बैरियर व पार्किंग आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। एसपी अभिजीत रंजन ने स्ट्रांग रूम के साथ ही मतगणना स्थल को देखा और संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिया।

पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा स्ट्रांग रुम डियूटी पर तैनात केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल को निर्देशित किया कि सावधानी और सतर्कता के साथ डियूटी करे तथा किसी को भी स्ट्रांग रूम के आसपास ना आने दिया जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। हर तरीके से सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त होनी चाहिए।

इसके बाद एसपी द्वारा स्ट्रांग रुम व उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तथा सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि सीसीटीवी कैमरों से सतर्क दृष्टि रखते हुए 24 घण्टे सतत् निगरानी की जाए तथा हर छोटी-बड़ी सूचना से तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित किया जाये। इस दौरान नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा, थाना प्रभारी कुठला अभिषेक चौबे आदि अपने स्टाफ के साथ मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button