प्रशासनमध्यप्रदेश

ढीमरखेड़ा जनपद की पिपरिया शुक्ल ग्राम पंचायत का मामला, यहाँ पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक मनमानी पर है उतारू पंचायत भवन में अक्सर लटका रहता है ताला,कामकाज के लिए चक्कर लगा रहे ग्रामीण

कलयुग की कलम से राकेश यादव

ढीमरखेड़ा जनपद की पिपरिया शुक्ल ग्राम पंचायत का मामला, यहाँ पदस्थ ग्राम रोजगार सहायक मनमानी पर है उतारू पंचायत भवन में अक्सर लटका रहता है ताला,कामकाज के लिए चक्कर लगा रहे ग्रामीण

MP कटनी उमरियापान:- ग्राम पंचायतों में पंचायत भवनों के अपनी मर्जी से खुलने एवं अपनी मर्जी से बंद होने से ग्रामीण परेशान हैं। ढीमरखेड़ा जनपद की पिपरिया शुक्ल ग्राम पंचायत के गेट में बीते कई दिनों से ताला लटका है।पंचायत भवन आए दिन बंद रहता है। पंचायत बन्द होने से ग्रामीणों को छोटे – छोटे कार्यों के लिए भटकना पड़ता है। ग्राम पंचायत में ताला बंद होने से ग्रामीणों के कामकाज नहीं होते है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम पंचायत भवन में ताला ही लटका रहता है।यहाँ ग्राम रोजगार सहायक अजय कोरी पदस्थ है, रोजगार सहायक को वित्तीय प्रभार भी है।जिससे कि वह अपनी मनमानी पर उतारू है।बड़वारा से स्थान्तरित होकर पहुँचे सचिव ग्राम पंचायत में कभी कभार आ जाते हैं।लेकिन ग्राम रोजगार सहायक अजय कोरी द्वारा पंचायत नहीं खोली जाती है। पंचायत भवन न खुलने पर ग्रामीण अपने कामकाज के लिए सीधे जनपद जाते हैं। लेकिन जनपद में ग्रामीणों का काम न होने से उन्हें वापस कर दिया जाता है।जिससे कि ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button