मध्यप्रदेश

थानेदार की जीप के बोनट पर चढ़कर अपने डांस का वीडियो बनाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जिस जीप पर चढ़कर युवक ने बनाई थी रील उसी में पकड़कर थाना लाई पुलिस, देखें वीडियो

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

रील बनाने के चक्कर में एक युवक को रीयल लाइफ में बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा और जेल की हवा खानी पड़ी है। मामला रीवा जिले का है जहां एक युवक ने पुलिस जीप के बोनट पर खड़े होकर रील बनाई थी लेकिन जैसे ही ये रील सोशल मीडिया पर वायरल हुई और पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने युवक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए और युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

जिस जीप पर चढ़कर रील बनाई, उसी में पकड़कर लाई पुलिस

मामला रीवा जिले के गुढ़ थाना इलाके का है। यहां शैलेन्द्र उर्फ आकाश पांडे नाम के युवक ने गुढ़ थाने की जीप के बोनट पर चढ़कर एक रील बनवाई थी। रील को शैलेन्द्र ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था और वो वायरल होते होते पुलिस अधिकारियों तक पहुंच गई। अधिकारियों ने तुरंत गुढ़ थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए और फिर गुढ़ थाना पुलिस ने युवक की पहचान कर उसे उसी जीप में बिठाकर थाने लाई और फिर जेल भेज दिया।
पुलिस के मुताबिक बीते दिनों गुढ़ थाना इलाके के एक गांव में खेत में आग लग गई थी। इसकी सूचना मिलने के बाद गुढ़ थाना पुलिस खेत में पहुंची थी और जिस वक्त आग बुझाने में पुलिस टीम लगी हुई थी तभी युवक शैलेन्द्र उर्फ आकाश पांडे ने खाली जीप के बोनट पर बैठकर रील को रिकॉर्ड किया था। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

देखें वीडियो-

Related Articles

Back to top button