मध्यप्रदेश

छिंदवाड़ा के अमर शहीद बेटे का पहुंचा पार्थिव शरीर, मासूम बेटे ने मुखाग्नि, सीएम मोहन यादव ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर, उमड़ा जनसैलाब

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में शहीद विक्की पहाड़े को अंतिम विदाई दी गई। शहीद को विदाई देने जनसैलाब उमड़ पड़ा। सीएम मोहन यादव ने भी छिंदवाड़ा पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी। वे शहीद विक्की पहाड़े की मां से भी मिले। भीषण दुख के बाद भी शहीद पहाड़े की पत्नी बोलीं- मुझे अपने पति पर गर्व है। पुंछ के आतंकी हमले में शहीद हुए जवान को उनके मासूम बेटे ने मुखाग्नि दी।

शहीद को अंतिम विदाई देने के लिए लोगों का ऐसा हुजूम उमड़ा कि सड़कें भर गईं। वायुसेना के जवान विक्की पहाड़े के अंतिम दर्शन के लिए लोग तेज धूप में भी मकान—दुकानों की छतों पर खड़े रहे। सड़क के दोनों ओर लोग हाथों में तिरंगा लेकर खड़े थे। लोगों ने हिन्दुस्तान ज़िंदाबाद के नारे भी लगाए।

सीएम मोहन यादव भी सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी और उनकी मां से मुलाकात कर ढाढस बंधाया। इस मौके पर सीएम ने कहा कि राज्य सरकार शोकाकुल परिवार के साथ है। मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि विक्की पहाड़े बेहद बहादुर सैनिक थे। उनकी शहादत पर हमें गर्व है।
सीएम ने बताया कि शहीद विक्की पहाड़े के परिजनों को आर्थिक सहायता देने के लिए वे निर्वाचन आयोग को पत्र लिखेंगे। उन्होंने बताया कि शहीद के परिजनों को वे एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने की मांग कर रहे हैं।
शनिवार को पुंछ में आतंकियों ने वायुसेना के वाहन पर हमला कर दिया था जिसमें मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के विक्की पहाड़े भी सवार थे। आतंकियों के हमले में विक्की पहाड़े शहीद हो गए। उनके पार्थिव शरीर को छिंदवाड़ा लाया गया और सोमवार को पातालेश्वर मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया। शहीद विक्की पहाड़े के पांच साल के पुत्र हार्दिक ने अपने प्यारे पापा को मुखाग्नि दी। बता दें कि बेटे का 7 मई को जन्मदिन मनाने के लिए विक्की पहाड़े घर आनेवाले थे लेकिन इससे पहले ही वे शहीद हो गए।

Related Articles

Back to top button