मध्यप्रदेश

फीस वृद्धि की प्राप्त शिकायतों पर जबलपुर जिला प्रशासन द्वारा शाम 5 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में स्टेम अलॉयसियस और स्टेम फील्ड स्कूल के प्राचार्य देंगे शिकायतों के उत्तर, शिकायतकर्ता भी सुनवाई में रहेंगे उपस्थित

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- निजी स्कूलों द्वारा मनमाने तरीके से की गई फीस वृद्धि की प्राप्त शिकायतों पर जिला प्रशासन द्वारा आज शाम 5 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में खुली सुनवाई का आयोजन किया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने बताया कि कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देश पर आयोजित की जा रही खुली सुनवाई में सेंट अलॉयसियस स्कूल की सभी शाखाओं एवं स्टेम फील्ड विद्यालय में अध्यनरत बच्चों और उनके अभिभावकों की शिकायतों का निराकरण किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना की उपस्थिति में आयोजित खुली सुनवाई में विद्यालय के प्रबंधक अथवा प्राचार्य शिकायतों पर उत्तर देगें। शिकायतकर्ता भी सुनवाई में उपस्थित रहेंगे। सभी शिकायतों को सुनवाई में शामिल किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button