प्रशासनमध्यप्रदेश
विगत दिनों जबलपुर के कबाड़ गोदाम में हुए भीषण विस्फोट के दृष्टिगत कटनी पुलिस अधीक्षक ने जिले में संचलित कबाड़ गोदामों का किया निरीक्षण
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट
कटनी- जबलपुर के अधारताल एरिया में विगत दिनों कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग के बाद कटनी जिले की पुलिस और प्रशासन भी एक्शन मोड में नजर आया। सोमवार देर शाम पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा थाना कुठला के अंतर्गत कबाड़ गोदामो में निरीक्षण करने पहुंचे। जहां मौके पर गोदाम में ज्वलनशील समान व आपत्ति जनक या विस्फोटक सामग्री की चेकिंग की।
पुलिस अधीक्षक ने करीब एक दर्जन से अधिक कबाड़ गोदामो में निरीक्षण किया। इस दौरान शहर के कोतवाली थाना प्रभारी, कुठला, माधव नगर, रंगनाथ थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।
विगत दिनों जबलपुर के कबाड़ गोदाम में हुए भीषण विस्फोट के दृष्टिगत #SP श्री अभिजीत रंजन द्वारा चाका स्थित कबाड़ गोदामों का औचक निरीक्षण, विस्फोटक पदार्थ व ज्वलनशील सामग्री नहीं रखने के दिये निर्देश
–
जिले के सभी थाना प्रभारी को थाना क्षेत्र में कबाड़ गोदाम को चेक करने दिये निर्देश pic.twitter.com/d2hPqa25Wc— SP KATNI (@sp_katni) April 29, 2024




