Blogमध्यप्रदेशराजनीति

तीसरे चरण से ठीक पहले इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने के बाद भाजपा ज्वाइन करने पर सियासत में मचा हड़कंप, भाजपा ज्वाइन करने पर कांग्रेस नेता, बोले- मेरी बात किसी ने नहीं सुनी

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki Report

जिलाध्यक्ष ने सुनाई खरी-खोटी

कांग्रेस कैंडिडेट अक्षय कांति बम के पाला बदलने के ठीक बाद इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देवेन्द्र यादव फोन पर किसी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं और साफ साफ ये भी कह रहे हैं कि उन्हें पहले से इस बात का यकीन था कि बम पीछे हट जाएगा और नाम वापस ले लेगा लेकिन किसी भी नेता ने उसकी बात नहीं सुनी। चर्चा है कि देवेन्द्र यादव ने सीधे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी को फोन लगाया था और उन्हें भी खरी-खोटी सुनाई।
कार्यवाहक जिलाध्यक्ष देवेन्द्र यादव वीडियो में फोन पर कह रहे हैं- मैंने टिकट ताकत से मांगा था और कहा था कि इससे अच्छे से चुनाव लड़ूंगा। लेकिन पैसे को देखते हुए हमारे कांग्रेस के नेताओं ने टिकट दिया, क्यों टिकट दिया उसको ? क्या योगदान था उसका कांग्रेस के लिए, उसने कौन सा संघर्ष किया कांग्रेस के लिए जो आपने उठाकर उसको टिकट दिया ? ये पार्टी कार्यकर्ताओं को देखना चाहिए कांग्रेस हम जैसे कार्यकर्ताओं को मार रही है। हमने टिकट भी दमदारी से मांगा था और आज भी यहां दमदारी से खड़ा हूं वो निकल गया नहीं तो बताते उसको। सब पार्टी की गलती है पार्टी क्यों ऐसे लोगों को टिकट देती है क्यों पैसे देखकर टिकट देती है? अब भुगतो इसका खामियाजा।

Related Articles

Back to top button