मध्यप्रदेश
सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रमुख सचिव ने कटनी जिला पंचायत सीईओ को प्रशंसा पत्र जारी कर दी बधाई और शुभकामनाएं
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट
कटनी- सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिला पंचायत कटनी को प्रदेश में टॉप फाइव में स्थान अर्जित करने पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख सचिव श्री मलय श्रीवास्तव ने अर्ध शासकीय पत्र के माध्यम से जिला पंचायत कटनी के सीईओ श्री शिशिर गेमावत को प्रशंसा पत्र जारी किया है। उल्लेखनीय है कि जिला पंचायत कटनी ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 में प्राप्त शिकायतों के संतुष्टि पूर्ण निराकरण में माह मार्च 2024 की प्रदेश स्तरीय जारी ग्रेडिंग में 50.6 संतुष्टि पूर्ण वेटेज, 82.7 कुल वेटेज प्राप्त कर ए ग्रेड के साथ राज्य में पांचवा स्थान प्राप्त किया है। जिला पंचायत के सीईओ श्री गेमावत द्वारा व्यक्तिगत रूप से रुचि लेकर सतत निगरानी के द्वारा शिकायतों के निराकरण में सफलता हासिल हुई।





