छिंदवाड़ा में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सामने कमलनाथ पर जमकर बरसे सीएम मोहन यादव
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
छिंदवाड़ा- कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा में शुक्रवार को चुनाव प्रचार में भाजपा ने पूरी ताकत झोंक दी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रदेश के सीएम मोहन यादव शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करने छिंदवाड़ा पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी बंटी साहू को जिताने की अपील तो की ही साथ ही साथ कमलनाथ और कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला। इस दौरान जेपी नड्डा ने जहां बदल गया है जमाना, बदल डालो छिंदवाड़ा का नारा दिया तो वहीं सीएम मोहन यादव ने अबकी बार छिंदवाड़ा पार का नारा दिया।
परिवारवाद पर करने कड़ा प्रहार
छिंदवाड़ा की जनता है तैयार…आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में बीते 10 सालों में प्रत्येक भारतवासी विकास और विरासत के अद्भुत समन्वय का साक्षी बना है। निश्चित ही विकास की इस यात्रा में मोदी जी का तीसरा कार्यकाल भी 142 करोड़… pic.twitter.com/cxRFnIXt93
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 12, 2024
कमलनाथ पर जमकर बरसे सीएम मोहन यादव
जेपी नड्डा से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम मोहन यादव ने कमलनाथ पर तीखा हमला बोला। सीएम मोहन यादव ने कहा कि कमलनाथ कह रहे हैं कि वो छिंदवाड़ा में 45 साल से समस्या कर रहे हैं लेकिन मैं आपको बताता हूं वो तपस्या नहीं कर रहे समस्या खड़ी कर रहे हैं। 45 सालों में एक भी बार उन्होंने किसी छिंदवाड़ा के बच्चे को यहां का सांसद नहीं बनने दिया। बाहर से आकर पहले खुद सांसद बने और फिर अपने बेटे नकुलनाथ को सांसद बनवा दिया। सीएम ने आगे कहा कि बीजेपी प्रत्याशी बंटी अकेले नहीं है। बंटी के पीछे छिंदवाड़ा का बच्चा-बच्चा है। हम सब मिलकर तय करें, अबकी बार छिंदवाड़ा पार।
बदल गया है जमाना, बदल डालो छिंदवाड़ा- जेपी नड्डा
वहीं पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने छिंदवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी सरकार और प्रदेश की भाजपा सरकार के विकासकार्यों को गिनाया। नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले मध्यप्रदेश बीमारू राज्य था लेकिन जब भाजपा की सरकार बनी तो मध्यप्रदेश के विकास ने रफ्तार पकड़ी और अब मध्यप्रदेश देश के अग्रणी राज्यों में से एक है। इस दौरान नड्डा ने बदल गया है जमाना, बदल डालो छिंदवाड़ा का नारा भी दिया।
LIVE: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के साथ छिंदवाड़ा में आयोजित विशाल जनसभा में सहभागिता#AbkiBaar400Paar#PhirEkBaarModiSarkar https://t.co/3P2tVS8KqY
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) April 12, 2024




