मध्यप्रदेश

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नाॅन इंटरलॉकिंग काम के चलते आज से 23 अप्रैल तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट..

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- अगर आने वाले दिनों में आप ट्रेन से सफर करने का सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। रेल प्रशासन के मुताबिक स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है। इसको लेकर पश्चिम मध्य रेल से कई गाड़ियों को रद्द किया है। यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए रेल विभाग ने यात्रियों को 139 पर संपर्क करने की सलाह भी दी है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि किन-किन ट्रेनों को कैंसिल किया गया है तो नीचे ट्रेनों की पूरी लिस्ट दी गई है। आप भी देख सकते हैं।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

– गाड़ी 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू स्पेशल 9 से 22 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
– गाड़ी 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 से 22 अप्रैल तक और 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 10 से 23 अप्रैल तक रद्द रहेगी।
– गाड़ी 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 10, 13, 17 और 20 अप्रैल को व 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्स. 11, 16, 18 और 23 अप्रैल को रद्द रहेगी।
– गाड़ी 22167 सिंगरौली-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 14 और 21 अप्रैल को व 22168 निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 15 और 21 अप्रैल को दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी।
– गाड़ी 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 8 और 15 अप्रैल को व 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 10 और 17 अप्रैल को रद्द रहेगी।
– गाड़ी 19608 मदार जंक्शन-कोलकाता एक्सप्रेस 8 और 15 अप्रैल को व 19607 कोलकाता-मदार जंक्शन एक्सप्रेस 11 और 18 अप्रैल को रद्द रहेगी।
– गाड़ी 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 12 और 19 अप्रैल को व गाड़ी 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस 13 और 20 अप्रैल को रद्द रहेगी।

Related Articles

Back to top button