मध्यप्रदेशराजनीति

आज फिर से MP में दहाड़ेंगे पीएम मोदी, आने से पहले सुरक्षा को लेकर एसपीजी और एयरफोर्स के जवान बालाघाट पहुंचे

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- लोकसभा चुनाव 2024 के प्रथम चरण में बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के चुनाव प्रचार में आगामी 9 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बालाघाट आ रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी उत्कृष्ट विद्यालय मैदान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके लिए मैदान में मंच तैयार होने लगा है। जनसभा में बड़ी संख्या में जनसमुदाय मौजूद रहेगा। जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी 10 साल में दूसरी बार बालाघाट पहुंचेगे। इससे पहले वे साल 2014 लोकसभा चुनाव में यहां आए थे। पीएम के आने से पहले सुरक्षा को लेकर एसपीजी और एयरफोर्स के जवान बालाघाट पहुंच गए हैं। इस दौरान वे सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारी भी शुरू कर दिए हैं।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

बालाघाट में पीएम मोदी की सुऱक्षा के लिए पूरी तैयारी जोरो-शोरो से हो रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम आसमान से लेकर जमीन तक किए जाएंगे। चूंकि जिला नक्सल प्रभावित होने और हाल में ही बालाघाट पुलिस द्वारा दो नक्सलियों को मार गिराने की घटना के बाद, वीवीआईपी के दौरे को लेकर ना केवल प्रधानमंत्री का सुरक्षा अमला, बल्कि बालाघाट पुलिस भी गंभीर दिखाई दे रही है। सूत्रों की मानें तो बड़ी संख्या में सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा।

राहुल गांधी की मध्यप्रदेश में जनसभा

मध्य प्रदेश की मंडला समेत छह सीटों पर लोकसभा चुनावों में पहले चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होनी है। राहुल गांधी मध्य प्रदेश में अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत आठ अप्रैल यानी सोमवार को सिवनी जिले की धनौरा से करेंगे। राहुल गांधी मंडला लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम के समर्थन में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।

राजनाथ सिंह 11 को करेंगे चुनावी सभाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 11 अप्रेल को रीवा और सतना प्रवास पर रहेंगे। दोपहर 12 बजे रीवा जिले की देवतालाब विधानसभा में सभा को संबोधित करेंगे। 2.30 बजे सतना जिले की नागौद विधानसभा के अंगोला ग्राउंड में आयोजित जनसभा में हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Back to top button