Blogमध्यप्रदेश

सरकारी स्कूल के हेडमास्टर ने महिला टीचर को झूठी जांच में फंसाने की धमकी देकर मांगी 5 हजार की रिश्वत, उज्जैन लोकायुक्त ने रंगे हाथों स्कूल से दबोचा, देखें वीडियो

Kalyug Ki Kalam Se Rameshwar Tripathi ki Report

देवास- सरकार के तमाम प्रयासों और लोकायुक्त समेत अन्य छापापार टीमों द्वारा लगातार की जा रही कारर्वाईयों के बावजूद मध्य प्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आए दिन यहां किसी न किसी दफ्तर में कोई न कोई अधिकारी या कर्मचारी रिश्वते लेते पकड़ा रहा है। ताजा मामला सूबे के देवास जिले से सामने आया है। यहां लोकायुक्त ने एक सरकारी स्कूल के प्रधान अध्यापक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
बता दें कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास में प्रधान अध्यापक को लोकायुक्त टीम ने सोमवार को 5 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। इधर लोकायुक्त की कार्रवाई की खबर फैलते ही पूरे शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। फिलहाल, लोकायुक्त टीम द्वारा रिश्वतखोर हेड मास्टर के खिलाफ भ्रष्टाचार अदिनियम के तहत आग की कार्रवाई की जा रही है।

रंगे हाथ धराया हेड मास्टर

बताया जा रहा है कि पद्मा बाथम सहायक अध्यापिका की शिकायत पर हेडमास्टर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। टीचर का आरोप था कि शासकीय प्राथमिक विद्यालय संजय नगर देवास से विद्यालय के प्रधान अध्यापक तिलकराज सेम द्वारा झूठी जांच में फंसाने की धमकी देते हुए 6 हजार रुपए महीना रिश्वत मांगी गई थी। शिक्षिका ने 4 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त उज्जैन को शिकायत की गई। रिश्वत की पुष्टि के लिए शिक्षिका और प्राचार्य की बातचीत की रिकॉर्डिंग कराई गई, जिसमें शिक्षिका के निवेदन पर 5 हजार लेने पर सहमत हो गया। वेतन मिलते ही शिक्षिका को रिश्वत लेकर बुलाया, जो प्राचार्य तिलकराज सेम को शिक्षिका बाथम से 5 हजार रुपए लेते रंगे हाथ पकड़ा गया।

Related Articles

Back to top button