मध्यप्रदेश

जबलपुर में घर से मतदान करने बुजुर्गों और दिव्यांगों में दिखा खासा उत्साह, पहले चरण के दूसरे दिन 390 मतदाताओं ने किया डाकमत पत्र से मतदान, अब तक 1197 बुजुर्गों और दिव्यांगों ने डाकमत पत्र द्वारा किया है घर से मतदान

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

जबलपुर- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फार्म 12-डी में घर से मतदान करने की सहमति देने वाले 85 वर्ष से अधिक आयु के तथा दिव्यांग मतदाताओं से डाकमत पत्र द्वारा घर-घर जाकर मतदान दलों द्वारा आज भी मतदान कराया गया। मतदान को लेकर बुजुर्गों और दिव्यांगों में खासा उत्साह भी देखा गया। ऐसे मतदाताओं से घर से मतदान कराने के पहले चरण का आज दूसरा और अंतिम दिन था। दूसरे दिन कुल 390 मतदाताओं द्वारा घर से डाक मतपत्र द्वारा मतदान किया गया।

जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार डाक मतपत्र से 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं में से 1197 मतदाता अपना मतााधिकार का इस्तेमाल कर चुके हैं इनमें 85 वर्ष की आयु के 941 मतदाता तथा 256 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं। जिले में फार्म 12-डी में कुल 1249 ऐसे मतदाताओं ने घर से डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सहमति दी थी। शेष 52 ऐसे मतदाताओं में से जिनमें 5 दिव्यांग मतदाता शामिल हैं दूसरे चरण में 8 और 9 अप्रैल को मतदान दलों द्वारा घर-घर जाकर मतदान कराया जायेगा।

पहले चरण के दूसरे दिन घर से मतदान करने वालों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कोमलचन्द जैन भी शामिल थे। उन्होंने निर्वाचन आयोग की बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं को घर से डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये तारीफ की है। लार्डगंज, जबलपुर निवासी 94 वर्षीय श्री जैन ने इस सुविधा का लाभ उठाते हुये आज शनिवार को घर से मतदान किया । उन्होंने विधानसभा चुनाव-2023 में भी डाक मत पत्र से घर से अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री जैन के निवास पर उनसे और उनकी धर्मपत्नी 91 वर्षीय श्रीमती ताराबाई जैन से मतदान कराने मतदान दल सुबह लगभग 11.30 बजे पहुँचा था।

घर से डाक मतपत्र द्वारा मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने के लिये स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री कोमलचन्द जैन की धर्मपत्नी श्रीमती ताराबाई जैन ने भी भारत निर्वाचन आयोग की सराहना की। उन्होंने भी जिले के सभी मतदाताओं से जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय देते हुये 19 अप्रैल को जबलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले मतदान में हिस्सा लेने तथा मतदान केंद्र वोट डालने का अनुरोध किया।

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र जबलपुर पश्चिम में गुप्तेश्वर वार्ड कृपाल चौक निवासी 92 वर्षीय सेठ अरूण कुमार जैन द्वारा भी घर पहुंचे मतदान दल द्वारा डाकमत पत्र से मतदान कराया गया। वहीं विधानसभा क्षेत्र जबलपुर केण्ट के अंतर्गत विश्वविद्यालय तिराहा स्थित दत्त ड्यूप्लेक्स निवासी 89 वर्षीय श्रीमती लक्ष्मी देवी जैन ने भी असक्तता के बाबजूद पुत्र जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रोफेसर राजेश जैन की मदद से मतदान किया। डाकमत पत्र से मतदान कराने दोपहर करीब दो बजे उनके निवासर पर मतदान दल पहुंचा था।

Related Articles

Back to top button