मध्यप्रदेश

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुश्किलें फिर बढ़ीं, लखनऊ पुलिस को दी गई शिकायत, भड़काऊ बयान देने का लगाया आरोप, गिरफ्तारी की मांग की

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- एमपी के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की मुश्किलें फिर बढ़ गईं हैं। उनकी लखनऊ पुलिस को शिकायत की गई है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर भड़काऊ बयान देने का आरोप है जिसकी शिकायत करते हुए मुस्लिम धर्मगुरु ने उनकी गिरफ्तारी की भी मांग है। लखनऊ के मौलाना सैफ अब्बास नकवी ने इस संबंध में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी है। इसके साथ ही मौलाना सैफ अब्बास ने शास्त्री के बयान पर नाराजगी जताई है।
तहरीर में सैफ नकवी ने आरोप लगाया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री मुस्लिम धर्म गुरुओं का अपमान करते हैं। उनपर मक्का मदीना और हिंदू धर्मगुरुओं के अपमान का भी आरोप लगाया गया है। इस संबंध में उनके वीडियो का भी हवाला दिया गया है।
मौलाना अब्बास के मुताबिक हजरत अली के प्रति मुस्लिम ही नहीं बल्कि हिंदू धर्म के लोगों को भी विश्वास है लेकिन पंडित धीरेंद्र शास्त्री मजारों पर चादर चढ़ाने वालों के लिए गलत टिप्पणियां करते हैं। ये हिंदुओं की श्रद्धा और आस्था का भी अपमान है। मौलाना सैफ अब्बास सहित कुछ अन्य मौलवियों ने इस संबंध में पुलिस को शिकायती पत्र दिया। इसके साथ ही चुनाव आयोग और केंद्र सरकार से पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की गिरफ्तार की भी मांग की। नकवी के साथ कई मौलाना, उनके अधिवक्ता और अनेक मुस्लिम संगठनों के सदस्य पुलिस स्टेशन पहुंचे थे।
इधर सोशल मीडिया पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे कह रहे हैं कि उनका मकसद किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। किसी को ठेस पहुंची तो वे माफी मांगते हैं। मौलाना सैफ अब्बास नकवी शिया चांद कमेटी के अध्यक्ष हैं। शुक्रवार को कई मौलानाओं के साथ चौक कोतवाली पहुंचे। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्ज करने की मांग की। तहरीर में मौलाना अब्बास ने आरोप लगाया कि पंडित शास्त्री ने मुस्लिमों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

Related Articles

Back to top button