प्रशासनमध्यप्रदेश

कटनी जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए ढीमरखेड़ा विकासखण्ड समन्वयक द्वारा दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को मतदान करने किया जा रहा जागरूक

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी  – जिला पंचायत के सीईओ एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री शिशिर गेमावत के निर्देश पर लोकसभा निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में विकासखण्ड समन्वयक ढीमरखेड़ा श्रीमती बविता शाह की मौजूदगी में स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था इमलिया द्वारा सेक्टर धरवारा एवं महगवां में दीवारों पर मतदाता जागरूकता नारे लिखकर लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक व प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही मतदान के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि वोट देना आपका अधिकार है। इसके बदले वे किसी से उपहार न लें। आप अपने कीमती वोट के माध्यम से बेहतर सरकार बनाकर लोकतंत्र को मजबूत कर सकते है।
आप अपने मताधिकार का हर हाल में इस्तेमाल करें। स्वस्थ्य लोकतंत्र के लिए हमारा मतदान करना बहुत जरूरी है। प्रत्येक मतदाता को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। लोकतंत्र के लिए एक-एक वोट अमूल्य है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने वोट का प्रयोग करना चाहिए।

Related Articles

Back to top button