मध्यप्रदेश
कटनी जिले के थाना उमरियापान के धनवाही चेकप्वाइंट पर चेकिंग के दौरान पकड़ी गई 184 साड़ियां, दस्तावेज न होने से की गई जप्त
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी की रिपोर्ट
उमरियापान- पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत रंजन के आदेश के परिपालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष डेहरिया के निर्देशन में तथा एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन में थाना उमरियापान में आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए लगातार वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही है जिसमें आज थाना उमरियापान क्षेत्र में संचालित sst नाका सघन वाहन चेकिंग के दौरान मोटर साइकिल चालक दीपचंद रजक पिता स्वर्गीय जेठू रजक उम्र 36 वर्ष निवासी हरगढ़ थाना खितोला जिला जबलपुर को रोककर चेक किया गया जो मोटर साइकिल में 184 साड़ी लिए हुए था जिसके पास साड़ी के संबंध में कोई बिल नही था जिसे जप्त किया गया जिसकी कुल कीमत 90 हजार थी।
वाहन चेकिंग में थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय, कार्रवाहन उप. निरीक्षक भरत मार्को, प्रधान आरक्षक योगेंद्र राजपूत, आरक्षक जगन्नाथ सिंह, आरक्षक रोहित झरिया की भूमिका रही।



