जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा में सामान्य सभा की बैठक दोपहर 2 बजे आयोजित
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी- जनपद पंचायत सभा कक्ष ढीमरखेड़ा में आज जनपद पंचायत की सामान्य सभा की बैठक का आयोजन जनपद पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में 2 बजे से किया जाएगा। जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के सीईओ श्री यजुवेंद्र कोरी ने बताया कि 15वें वित्त के अंतर्गत वर्ष 2024- 25 की कार्य योजना के संबंध में , बाढ़ पीड़ित परिवारों की सहायता, शिक्षा विभाग के अंतर्गत गणवेश एवं पुस्तक वितरण, क्षतिग्रस्त शाला भवनों के संबंध में एवं सभापति की अनुमति से (बैठक के पूर्व प्रस्ताव प्राप्त होने पर) अन्य विषयों पर निर्धारित एजेंडा के अनुसार चर्चा की जाएगी। बैठक में उपस्थित होने के संबंध में जनपद पंचायत के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद सदस्यों और पदेन जनपद सदस्यों (सरपंच) को जानकारी दी गई है। जनपद पंचायत के सीईओ ने विभागीय अधिकारियों और शाखा प्रभारी को अद्यतन जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है।




