Blog

अधिकारियों से परेशान पति-पत्नी कलेक्टर से मिलने पहुंचे कलेक्ट्रेट, शाम तक मुलाकात ना होने पर पति ने खा लिया जहर, मचा हडकंप

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

कई साल से काट रहा है अधिकारियों के चक्कर टीकमगढ़- टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट में एक युवक ने जहर खाकर खुदकुशी करने की कोशिश की। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कलेक्ट्रेट में युवक के जहर खाते ही वहां हड़कंप मच गया। जहर खाने वाले युवक अपनी पत्नी के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा था और सुबह से कलेक्टर से मिलने के इंतजार में बैठा हुआ था। बताया गया है कि युवक की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा है जिसे लेकर वो परेशान है।

कलेक्ट्रेट में युवक ने खाया जहर

घटना शाम करीब 7 बजे के आसपास की है। बताया गया है कि पुरानी टेहरी का रहने वाला सचेंद्र कुशवाहा अपनी पत्नी रामप्यारी के साथ कलेक्ट्रेट गया था। शाम 7 बजे के लगभग सचेंद्र ने यहां पर जहरीला पदार्थ खा लिया। जहर खाने से उसकी हालत बिगड़ने पर उसे उल्टियां होने लगी और वह बेसुध सा हो गया। इस पर उसकी पत्नी जोरों से मदद के किए चीखने लगी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सचेंद्र को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां पर उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

कई साल से काट रहा है अधिकारियों के चक्कर

सचेंद्र की पत्नी रामप्यारी ने बताया कि पुरानी टेहरी के बुनकरयाने में उसकी डेढ़ एकड़ जमीन है। इस पर कुछ लोग कब्जा किए हुए हैं। जमीन को उनके कब्जे से मुक्त कराने के लिए वह लोग कई सालों से प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं। रामप्यारी का आरोप है कि अभी कुछ दिन पहले वह इसी मामले को लेकर तहसीलदार के पास गई थी तो उन्होंने धक्के देकर बाहर निकाल दिया था। ऐसे में बुधवार को वह अपनी व्यथा लेकर एक बार फिर से कलेक्टर से मिलने पहुंचे थे। देर शाम तक वह इंतजार करते रहे और फिर उनके पति ने जहर खा लिया। रामप्यारी का कहना है कि जमीन पर कब्जा न हटने से उनके पति मानसिक रूप से बहुत परेशान थे।
वहीं इस मामले पर जब कलेक्टर अवधेश शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मैं मामले का अभी पता कराता हूं। जिसकी भी लापरवाही होगी कार्रवाई की जाएगी

Related Articles

Back to top button