प्रशासन

अब मध्यप्रदेश में भी गुजरात कि तर्ज पर ट्रांपोटरशन प्रकिया होगी डिजिटल, चेक पोस्ट को किया जाएगा पेपरलेस, मिल रही शिकायतों के चलते विभाग की नई पहल

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट

भोपाल- मध्यप्रदेश में चेक पोस्ट पर होने वाली अवैध वसूली रोकने के लिए अब मध्यप्रदेश सरकार गुजरात मॉडल लागू करेगी। परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि सीएम मोहन यादव के आदेश के बाद एमपी परिवहन विभाग गुजरात मॉडल लागू करेगा और चेक पोस्ट पर अवैध वसूली रोकने के लिए अब डिजिटाइजेशन किया जाएगा।

परिवहन विभाग लागू अपनाएगा गुजरात मॉडल

परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप ने बताया कि लोकसभा चुनाव के ठीक बाद परिवहन विभाग प्रदेश में गुजरात मॉडल लागू करेगा। चेक पोस्ट पर होने वाली अवैध वसूली को रोकने के लिए उनका डिजिटाइजेशन किया जाएगा और चेक पोस्ट आटोमोटिव किये जायेंगे। पूरी प्रोसेस को ट्रांसपरेंट की जाएगी। उन्होंने बताया कि गुजरात में ट्रांसपोर्टेशन प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल है और चेक पोस्ट पेपरलेस हैं अब ऐसा ही मध्यप्रदेश में होगा।

Related Articles

Back to top button