कटनी के बड़वारा में ड्यूटी के लिए निकले पिता-पुत्र की बाइक को कार सवार ने मारी टक्कर, पिता की मौत, पुत्र गंभीर हालत में जबलपुर रेफर, कार चालक फरार
कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी
कटनी सोमवार की सुबह बेटे को लेकर ड्यूटी पर जा रहे रेलवे कर्मचारी की मोटरसाइकिल को बड़वारा थाना अंतर्गत अमाड़ी गांव के पास सामने से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार खेत मे जा घुसी और चालक मौके से फरार हो गया। घायलों को राहगीरों की सूचना पर एंबुलेंस 108 से जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद पिता को मृत घोषित कर दिया जबकि पुत्र को गंभीर हालत में जबलपुर रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार बरछेका बड़वारा निवासी श्याम लाल रूपोंध स्टेशन में हाउसकीपर के पद पर पदस्थ थे। वही उनका बेटा नीरज नाहर बड़वारा अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर पदस्थ है। सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल से पिता पुत्र अपनी ड्यूटी में जाने के लिए निकले थे। मोटरसाइकिल से दोनों जैसे ही सुबह 6.30 बजे अमाड़ी गांव के पास पहुंचे, सामने से आ रही एक कार ने उनको सीधी टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद कार खेत में जा घुसी और चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
पुत्र जबलपुर रेफर
आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस व एंबुलेंस 108 को सूचना दी। एंबुलेंस के माध्यम से दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने पिता को मृत घोषित कर दिया। दूसरी ओर पुत्र की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है और पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।



