नीमच जिले के नयागांव बैरियर पर आरटीओ-प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा वसूली का धंधा, डंडे के जोर पर ट्रकों से उगाही
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी की रिपोर्ट
भोपाल/नीमच- जिला प्रशासन व आरटीओ की मिलीभगत से ही जावरा-नयागांव आरटीओ बैरियर में ट्रक चालकों से हर माह 15 करोड़ रुपए की उगाही हो रही है। इसके लिए बैरियर पर गुंडे भी तैनात किए गए हैं। यहां सरकार के नियम नहीं चलते। एक ही नियम चलता है…रुपए दो या डंडे खाओ।
उगाही के खेल को छिपाने नोटों का खेल भी चल रहा है। किसी ने तस्वीर ली या वीडियो बनाया…मोबाइल निकाल लेने भर से गुंडई शुरू हो जाती है।
भ्रष्टाचार का आलम यह है कि बैरियर के एक कर्मचारी ने यहां तक कह दिया कि जो सिस्टम होगा, वह हम बैठकर समझ लेंगे। करोड़ों के इस खेल के उगाजर होने के बाद रविवार को आरटीओ नंदलाल गामड़ अपने हस्तक्षेप से सीधे इनकार कर रहे हैं। हालांकि बैरियर पर तैनात कर्मचारी अनिल मिश्रा ने यह स्वीकार किया कि पूरा बैरियर गामड़ के ही अधीन है।
ये बनाई व्यवस्था
राजस्थान सीमा से लगे होने के कारण यहां आरटीओ बैरियर बनाया गया। यहां वन विभाग और वाणिज्यकर विभाग की शाखा भी खोली। उद्देश्य यह था कि ओवरलोड, परमिट, वनोपज या वाणिज्यकर की चोरी पकड़ी जा सके।
जिन्होंने नहीं दिए रुपए, उनसे मारपीट
29 जुलाई 2021: बैरियर पर ट्रक-आरजे 09 जीसी 9089 के ड्राइवर राजू ने दो हजार रुपए देने से इनकार किया तो गुंडों ने इतना मारा कि उसका पैर टूट गया। डरे राजू ने पुलिस में रिपोर्ट नहीं की।
23 दिसंबर 2022: उगाही की राशि नहीं दी तो जावरा के ट्रक ड्राइवर को 30-40 लोगों ने पीटा। तब जावरा विधायक राजेंद्र पांडेय ने अवैध वसूली व ट्रक चालक को पीटने पर आवाज उठाई थी।
बन गया गुुंडों का अखाड़ा
सरकार ने टैक्स चोरी रोकने के लिए आरटीओ, वन, वाणिज्यकर के काउंटर यहां खोले। जिम्मेदारों ने इसे गुंडों का अखाड़ा बना दिया। यहां 25-30 गुंडे भी तैनात किए। वे डंडे के जोर पर उगाही कर रहे हैं। रोज गुरजने वाले 5000 वाहनों से प्रति वाहन औसतन 1000 रुपए की दर से हर माह 15 करोड़ रुपए वसूल रहे हैं।
मामला गंभीर है। जांच की जाएगी। कोई भी इस तरह से अवैध वसूली नहीं कर सकता।
दिनेश जैन, कलेक्टर नीमच




