कटनी – ग्राम बिजोरी बड़वारा में मानव जीवन विकास समिति द्वारा तैयार किये गए बैकयार्ड कुक्कुट के 19 प्रकरण एवं कड़कनाथ के 41 प्रकरण तैयार किये गए थे। 19 हितग्राहियो को बैकयार्ड 40 चूजे 28 दिन उम्र के एवं ढीमरखेडा में 30 हितग्राहिओं को कड़कनाथ चूजे 28 दिवस के एवं दाना प्रदाय किया गया। बिजोरी में चूजे प्रदाय के समय डॉ आर के सिंह, उपसंचालक पशुपालन, अभिलाष सिंह, मानव जीवन विकास समिति के राधिका तिवारी, चंद्रपाल कुशवाहा एवं रामकिशोर उपस्थित रहे।