KKK NEWS प्याज की आड़ में तस्करी एनसीबी इंदौर व कटनी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही उड़ीसा से मैहर भेजी गई थी गांजे की खेप
कलयुग की कलम से राकेश यादव
प्याज की आड़ में तस्करी एनसीबी इंदौर व कटनी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही उड़ीसा से मैहर भेजी गई थी गांजे की खेप
मध्य प्रदेश कटनी-गांजा तस्करी के संगठित अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिले के बड़वारा थाना क्षेत्र के पठरा में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो NCB इंदौर की पांच सदस्यीय टीम और कटनी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही ने एक ट्रक को पकड़ा है। जिसमें प्याज के साथ बोरियों में छत्तीसगढ़ से गांजा कटनी की तरफ आ रहा था बड़वारा टीआई अनिल यादव के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान संदेह के आधार पर ढाबे पर खड़े ट्रक नंबर सीजी 08 ए के 2857 की पड़ताल शुरू की गई

ट्रक के साथ मिले दो लोगों ने प्याज लोड होने की बात कही लेकिन जब पुलिस टीम को संदेह हुआ तो उन्होंने ट्रक के ऊपर चढ़कर बोरियां हटाई तो गंजा का जखीरा अंदर मिला फिलहाल दोनों को हिरासत में लेकर ट्रक बड़वारा थाने में ले जाया गया
गांजा तस्करी के मामले से गिरफ्तार किए गए दो युवक छत्तीसगढ़ के निवासी हैं जिन्होंने रेशम लाल निवासी राजनांदगांव व इंद्रसेन निवासी जांजगीर चंपा के रूप में पहचान बताई आरोपियों से गांजा तस्करी के नेटवर्क के बारे में पूछताछ चल रही है
इसमें बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है। टीम ने ट्रक को बड़वारा थाना में खड़ा कराया है और कार्रवाई की जा रही है। वाहन मैं करीब 2 करोड रुपए की कीमत का 10 क्विंटल गांजा बरामद किया गया है खेप उड़ीसा से मैहर भेजी गई थी गिरफ्तार किए गए दो तस्करों से नेटवर्क के बारे में पूछताछ की जा रही है



