राजनीति

विधानसभा के बजट सत्र में हरदा ब्लास्ट की रहीं गूंज, हरदा से कांग्रेस विधायक ने सुतली बम की माला पहनकर किया प्रदर्शन

कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी

भोपाल- मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का गुरुवार को दूसरा दिन है। सदन के बाहर से लेकर भीतर तक हरदा मुद्दा छाया हुआ है। पहले दिन भी राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने जमकर हंगामा कर दिया। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी।
विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन भी हंगामे को देखते हुए सरकार ने बचाव की भी तैयारी की है। वहीं कांग्रेस आक्रामक है। हरदा से कांग्रेस विधायक रामकुमार दोगने गुरुवार को विधानसभा परिसर में सुतली बम की माला पहनकर पहुंचे थे। उन्होंने सरकार पर अनदेखी के आरोप लगाए।

Related Articles

Back to top button