प्रशासन

KKK NEWS कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्थानीय अवकाश किए घोषित होली रक्षाबंधन और काजलिया को लेकर यह आदेश हुआ जारी

कलयुग की कलम से राकेश यादव

कटनी कलेक्टर अवि प्रसाद ने स्थानीय अवकाश किए घोषित होली रक्षाबंधन और काजलिया को लेकर यह आदेश हुआ जारी

मध्य प्रदेश-कटनी कलेक्टर अवि‍ प्रसाद ने 3 स्थानीय अवकाश किए घोषित, होली, रक्षाबंधन और कजलि‍यां को लेकर यह आदेश जारी हुआ है। कलेक्टर अवि प्रसाद ने वर्ष 2024 में कटनी जिले के लिये स्थानीय अवकाश घोषित करते हुये आदेश जारी किया है। इस संबंध में मध्यप्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में विहित प्रावधानों के तहत यह आदेश जारी किया गया है।

इस आदेश के तहत मंगलवार 26 मार्च 2024 को होली के दूसरे दिन पर स्थानीय अवकाश सम्पूर्ण जिले के लिये घोषित किया गया है। वहीं मंगलवार 20 अगस्त 2024 रक्षाबंधन के दूसरे दिन कजलियां और दीपावली का दूसरा दिन शुक्रवार 01 नवंबर शुक्रवार को सम्पूर्ण कटनी जिले में अवकाश रहेगा।उक्त आदेश बैंक एवं कोषालय पर लागू नहीं होगें।

Related Articles

Back to top button