भोपाल- अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रदेश सरकार ने 22 जनवरी को आधे दिन के अवकाश का आदेश जारी किया। केंद्र सरकार के बाद राज्य सरकार ने भी रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन आधे दिन का अवकाश जारी किया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन सोमवार को शासकीय कार्यालयों में आधे दिन 2.30 बजे तक अवकाश रहेगा। कर्मचारियों की पहले हॉफ में छुट्टी रहेगी, दूसरे हॉफ में काम करना होगा।
म
ध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 22 जनवरी को स्कूल की छुट्टी घोषित की है। लोगों को इस दिन को त्योहार की तरह मनाने के लिए प्रोत्साहित किया जा जा रहा है। मोहन यादव ने शराब और भांग की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी करते हुए 22 जनवरी को राज्य में ‘ड्राई डे’ की भी घोषणा की है। उन्होंने कहा, ”जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए हमने निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को राज्य में ‘ड्राई डे’ रहेगा। शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी।





