प्रशासन

जनधन योजना के तहत ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम मारसिहुडडी में शिविर आयोजित, कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण, हितग्राहियों से किया संवाद जानी उनकी समस्याएं एवं पात्र हितग्राहियों को किया लाभान्वित

कलयुग की कलम से सोनू त्रिपाठी

कटनी- कलेक्टर अवि प्रसाद के निर्देशन पर रविवार को प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत विशेष पिछड़ी जनजाति के तहत बैगा समुदाय के हितग्राहियों को लाभान्वित किये जाने के लिए ग्राम मारसिहुडडी में शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री प्रसाद ने इस कैंप में पहुंचकर स्टालों का निरीक्षण किया और विभाग द्वारा प्रदत्त योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने बैगा जनजाति के हितग्राहियों से चर्चा कर उन्हे शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा उनकी समस्याओं से अवगत होकर निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। शिविर के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कटनी श्री शिशिर गेमावत, श्री प्रशांत राय सदस्य जिला पंचायत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ढीमरखेड़ा, डा. पूजा द्विवेदी जिला संयोजक जन जातीय कार्य विभाग, ब्लाक मेडिकल ऑफिसर ढीमरखेड़ा, कार्यपालन यंत्री पीएचई , परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास ढीमरखेड़ा, प्रबंधक लीड बैंक की उपस्थिति रही।

शिविर के दौरान विभिन्न विभागों की योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। रविवार को आयोजित शिविर के दौरान आधार कार्ड 10, आयुष्मान कार्ड 16, जन धन योजना के तहत 58 खाते खोले गए । इस दौरान उज्जवला योजना के भी आवेदन लिए गए। इसी प्रकार जाति प्रमाण पत्र के आवेदन भी हितग्राहियों से भरवाए गए |

विदित हो की शासन निर्देशानुसार जिले में जनजाति समुदाय के लोगों को केंद्र सरकार की विभिन्न योजना का लाभ दिलाने के लिए कैंप आयोजित किया जा रहा है। इस कैम्प में विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए गए जिसमे लोगों के आधार कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, वनाधिकार पट्टे, आयुष्मान कार्ड आदि बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button