Blog
		
	
	
KKK NEWS 1600 तबला वादकों से सजा दरबार मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ से आए तबला वादक
कलयुग की कलम से राकेश
1600 तबला वादकों से सजा दरबार मध्य प्रदेश राजस्थान महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ से आए तबला वादक
मध्य प्रदेश ग्वालियर-ऐतिहासिक दुर्ग पर सोमवार की शाम को इतिहास रचा गया करण महल के पास के परिसर में एक साथ 1600 से अधिक तबला वादकों ने जब थाप लगाई तो लय से ताल दरबार सज गया इसी के साथ गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में ग्वालियर का नाम दर्ज हो गया

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रमाण पत्र ग्रहण किया उन्होंने स्मृतियों में संजोने के लिए हर साल 25 दिसंबर को तबला दिवस मनाने का ऐलान किया तानसेन समारोह में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विस अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद थे

सीएम बोले सिटी ऑफ म्यूजिक ने बनाया रिकॉर्ड
डॉ मोहन यादव बोले यूनेस्को ने सिटी आफ म्यूजिक का दर्जा दिया तबला वादक का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना राजा मानसिंह तोमर ने ध्रुपद शैली दी तो सिंधिया राजवंश ने खयाल गायकी को आगे बढ़ाया
 
				 
					
 
					
 
						


