कटनी कलेक्टर श्री अवि प्रसाद की एक और अभिनव पहल
एमपीपीएससी प्री की निःशुल्क टेस्ट सीरीज 4 दिसंबर से 15 दिसंबर तक भारत निर्माण कोचिंग में आयोजित
परीक्षा में सम्मिलित होने वाले कटनी के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर
कटनी (29 नवंबर) –मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी अब कटनी जिले के युवा निःशुल्क कर पा रहे है। कलेक्टर श्री अवि प्रसाद द्वारा के.सी.स्कूल परिसर में शुरू निःशुल्क भारत निर्माण कोचिंग युवओं को प्रतियोगी परीक्षाओं के बेहतर तैयारी करने का अवसर दे रही है।
भारत निर्माण कोचिंग मे उन युवा छात्रों के लिए आगामी 4 दिसंबर से 15 दिसंबर तक निःशुल्क प्री टेस्ट सीरीज का आयोजन किया गया है जिन्हेने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की होने वाली प्रारंभिक परीक्षा के लिए आवेदन फार्म भरा है।
कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद की विशेष पहल पर जिला प्रशासन के माध्यम से इन प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क तैयारी कराने के लिए भारत निर्माण कोचिंग जो पूर्व से स्थानीय केसीएस कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर, नगर पालिक निगम का बगल में जारी है, पर ही सोमवार 4 दिसंबर से 15 दिसंबर तक प्री टेस्ट सीरीज आयोजित की जायेगी। यहां विद्यार्थी टेस्ट सीरीज के माध्यम से अपनी तैयारी को अंजाम दे सकेंगे। उल्लेखनीय है कि युवाओं के रुझान और प्रतिसाद को देखते हुए कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा यह निर्णय लिया गया है। इस महत्वपूर्ण निर्णय के तहत जो विद्यार्थी भारत निर्माण कोचिंग नहीं आता है वह भी प्री टेस्ट सीरीज में निःशुल्क सम्मिलित होकर एमपीपीएससी परीक्षा की बेहतर तैयारी कर सकेंगे।




