Blogप्रशासनमध्यप्रदेश
जबलपुर में हुए फर्जी वसीहत मामले में पुलिस रिमांड खत्म होने पर न्यायालय ने तहसीलदार को भेजा जेल
कलयुग की कलम से रामेश्वर त्रिपाठी
जबलपुर- फर्जी वसीयत से एक हेक्टेयर जमीन हड़पने के मामले में गिरफ्तार तहसीलदार हरि सिंह धुर्वे की एक दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने पर विजय नगर पुलिस ने शनिवार को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। उधर, फरार आरोपियों में से एक की लोकेशन महाराष्ट्र के एक जिले में मिलने पर पुलिस की एक टीम वहां भेजी गई है। पुलिस ने जमीन से जुड़े कई अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं। प्रशासनिक स्तर पर तहसीलदार और पटवारी द्वारा पिछले कुछ वर्षों में निपटाए गए प्रकरणों की भी जांच हो रही है।




