प्रशासनमध्यप्रदेश

जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में  नशे के सौदागरों पर पुलिस का प्रहार जिले भर में छापा भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद,

कलयुग की कलम से राकेश यादव

 जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में  नशे के सौदागरों पर पुलिस का प्रहार जिले भर में छापा भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद,

कलयुग की कलम कटनी -अवैध शराब कारोबार के खिलाफ चल रहे विशेष ‘ऑपरेशन शिकंजा’ अभियान  जिलेभर में बड़ी सफलता दर्ज की। पुलिस टीमों ने कई थाना क्षेत्रों में एक साथ दबिश देकर अवैध शराब निर्माण, बिक्री और तस्करी में लिप्त लोगों पर नकेल कसी। कार्रवाई के दौरान भट्टियां ध्वस्त की गईं, कच्चा माल पकड़ा गया और तैयार शराब भी बड़ी मात्रा में बरामद हुई।

पुलिस द्वारा संचालित इस व्यापक अभियान में कुल 86 प्रकरण दर्ज किए गए तथा 86 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। टीमों ने संयुक्त कार्रवाई में 225 लीटर अवैध देशी शराब व 116 लीटर कच्ची शराब जब्त करते हुए लगभग ₹1,60,895 मूल्य की सामग्री कब्जे में ली। बरामदगी में शराब बनाने के उपकरण और भट्ठी सामग्री भी शामिल है। सभी मामलों में आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की गई है।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार पर रोक के लिए ऐसे अभियानों की तीव्रता आगे और बढ़ाई जाएगी, ताकि जिले में सुरक्षित व नशामुक्त वातावरण सुनिश्चित किया जा सके।

 एक नजर में उपलब्धियां

विवरण आंकड़े दर्ज प्रकरण 86 गिरफ्तार आरोपी 86 बरामद देशी शराब 225 लीटर कच्ची शराब 116 लीटर कुल जब्ती मूल्य ₹1,60,895

 पुलिस की अपील

अवैध शराब व नशे के कारोबार से संबंधित सूचना तुरंत पुलिस तक पहुँचाएं।आपकी सूचना सुरक्षित समाज की बड़ी कड़ी बन सकती है।

Related Articles

Back to top button