प्रशासनमध्यप्रदेश

नशे में धुत चालक पकड़ा – रीठी पुलिस की सक्रियता से 25 यात्रियों की जान बची चालक के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण हुआ पंजीबद्ध,

कलयुग की कलम से राकेश यादव

नशे में धुत चालक पकड़ा – रीठी पुलिस की सक्रियता से 25 यात्रियों की जान बची चालक के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण हुआ पंजीबद्ध,

कलयुग की कलम कटनी – रीठी थाना पुलिस की तत्परता ने गुरुवार को एक बड़े हादसे को टाल दिया। कटनी–दमोह मार्ग पर पन्ना की ओर जा रही यात्री बस क्रमांक MP 41 R 0747 को उसका चालक तेज रफ्तार में लापरवाहीपूर्वक यूं लहरा-लहराकर चला रहा था कि बस में बैठे 25 से अधिक यात्रियों की जान मानो सांसों पर टिकी थी।यात्रियों ने आशंका जताई कि चालक शराब के नशे में है, जिसका प्रमाण तब मिला जब पुलिस ने रीठी में चेकिंग के दौरान बस को रोका और जांच में चालक नशे की हालत में पाया गया। स्थिति को गंभीर मानते हुए पुलिस ने बस जप्त कर चालक के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।

यात्रियों की सुरक्षा प्राथमिकता रखते हुए पुलिस ने सभी यात्रियों के लिए वैकल्पिक वाहन की व्यवस्था कर सुरक्षित रवाना किया। यदि सही समय पर कार्रवाई न होती तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया तथा उप पुलिस अधीक्षक उषा राय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रीठी मो. शाहिद खान के नेतृत्व में संपन्न हुई। अभियान में उप निरीक्षक विनोद पटेल, आरक्षक अमन, विजय, नितेश, जफर सहित पुलिस टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Back to top button