हृदयविदारक घटना से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा खमतरा निवासी मनोज साहू की नदी में मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी जांच के बाद ही स्पष्ट होगा मौत का कारण
कलयुग की कलम से राकेश यादव

हृदयविदारक घटना से पूरा क्षेत्र शोक में डूबा खमतरा निवासी मनोज साहू की नदी में मिली लाश, क्षेत्र में सनसनी जांच के बाद ही स्पष्ट होगा मौत का कारण
कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा – स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम खमतरा निवासी 40 वर्षीय मोटरसाइकिल मैकेनिक मनोज साहू का लापता होना अब दर्दनाक अंत तक पहुंच गया। कई दिनों से घर से गायब चल रहे मनोज का शव अंततः महानदी में मिला, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया और लोगों में तरह–तरह की आशंकाएँ उभर आईं।

जानकारी अनुसार, मनोज साहू बीते दिनों एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए घर से निकले थे, परंतु देर रात तक लौटकर नहीं आए। परिवार ने जब खोजबीन शुरू की तो महानदी पुल के समीप उनकी मोटरसाइकिल खड़ी मिली, जबकि मनोज का कोई अता-पता नहीं था। घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर चक्काजाम कर प्रशासन से तत्काल खोज की मांग की थी।
स्थिति की गंभीरता देखते हुए प्रशासन ने एसडीआरएफ टीम को बुलाकर नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू कराया। लंबी मशक्कत के बाद पानी में एक शव दिखाई दिया, जिसकी पहचान मनोज साहू के रूप में हुई। शव मिलते ही माहौल भावुक हो उठा और बड़ी संख्या में ग्रामीण व परिवारजन घटनास्थल पर उमड़ पड़े।
पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि मौत के कारणों को लेकर अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा—यह हादसा है, आत्महत्या या अन्य कोई वजह, यह जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा। वहीं प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच निष्पक्ष रूप से की जाएगी और किसी भी बिंदु को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा।इस हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को शोक में डूबो दिया है। ग्रामीणों और परिजनों को अब जांच के परिणाम का इंतजार है, जिससे मनोज की मौत का सच सामने आ सके।




