प्रशासनमध्यप्रदेश

खमतरा युवक तीन दिन से लापता: महानदी किनारे मिली बाइक, उग्र हुए ग्रामीण—मुख्य मार्ग पर घंटाभर जाम अभी सुबह से रेक्यू टीम लगातार तलाश कर रही है।

कलयुग की कलम से राकेश यादव

खमतरा युवक तीन दिन से लापता: महानदी किनारे मिली बाइक, उग्र हुए ग्रामीण—मुख्य मार्ग पर घंटाभर जाम अभी सुबह से रेक्यू टीम लगातार तलाश कर रही है।

कलयुग की कलम ढीमरखेड़ा – खमतरा निवासी मैकेनिक मनोज साहू के आज तीन दिन से लापता होने के मामले ने कल रविवार को गंभीर रूप ले लिया। सुबह महानदी किनारे उसकी मोटरसाइकिल लावारिस हालत में मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे तथा चार जिलों को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। करीब एक घंटे तक यातायात पूरी तरह ठप रहा।

ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि महानदी क्षेत्र में समय–समय पर घटनाएं सामने आती हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जाता। इसी लापरवाही के चलते अब मनोज का पता नहीं चल पा रहा है।

पुलिस-प्रशासन हरकत में

सूचना मिलते ही ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को आश्वासन दिया कि मनोज की हर संभव तलाश की जा रही है।

SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

थाना प्रभारी के निर्देश पर SDRF टीम ने शाम 4 बजे से महानदी में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया, जो सोमवार सुबह से भी निरंतर जारी है । टीम नदी में लगातार तलाशी अभियान चला रही है।

समझाइश के बाद खुला मार्ग

पुलिस की समझाइश और कार्रवाई के भरोसे के बाद परिजनों व ग्रामीणों ने विरोध समाप्त किया। इसके बाद घंटाभर बाधित रहा यातायात पुनः सुचारू हो सका।

Related Articles

Back to top button