बड़वारा के गांवों में कलेक्टर का औचक दौरा विकास कार्य, नल-जल योजना और एसआईआर प्रगति का किया निरीक्षण
कलयुग की कलम से राकेश यादव

बड़वारा के गांवों में कलेक्टर का औचक दौरा विकास कार्य, नल-जल योजना और एसआईआर प्रगति का किया निरीक्षण
कलयुग की कलम कटनी – कलेक्टर श्री आशीष तिवारी ने शनिवार को बड़वारा विकासखंड के विभिन्न ग्रामों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य, नल-जल योजना, आंगनवाड़ी केंद्र, ग्राम पंचायत भवन निर्माण तथा उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

नल-जल योजना बिजौरी में जलशुद्धिकरण संयंत्र का अवलोकन
कलेक्टर श्री तिवारी ने करनपुरा-1 ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना बिजौरी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर संचालन व्यवस्थाओं को परखा और परिसर में आम का पौधा रोपा।
यह योजना मप्र जल निगम परियोजना क्रियान्वयन इकाई शहडोल द्वारा संचालित है, जिसमें कटनी और उमरिया जिले के कुल 107 ग्राम शामिल हैं। इनमें से बड़वारा विकासखंड के 47 ग्रामों के 48,410 लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसके साथ ही कलेक्टर ने बिजौरी में 37 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन ग्राम पंचायत भवन निर्माण को देखा और गुणवत्ता के साथ समयसीमा में पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनवाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा टीकाकरण टीम से जानकारी ली।
एसआईआर कार्य की प्रगति की जांच, उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित
कलेक्टर श्री तिवारी मतदान केंद्र क्रमांक 46 पथवारी पहुंचे, जहां बीएलओ देववती सिंह ने बताया कि मतदाता सूची का शत-प्रतिशत डिजिटाइजेशन पूरा कर लिया गया है। कलेक्टर ने बीएलओ को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और अन्य बीएलओ को भी इसी तरह कार्य पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने समीप के स्वास्थ्य केंद्र में जाकर एएनएम आरती श्रीवास्तव से अनमोल व यूविन पोर्टल की एंट्री, प्रसूता-कार्ड और टीकाकरण की स्थिति की जानकारी भी ली।
धान खरीदी केंद्र में व्यवस्थाओं का परीक्षण
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री तिवारी विलायतकला स्थित धान खरीदी केंद्र पहुंचे और प्रभारी लखन पटेल को निर्देश दिए कि 1 दिसंबर से शुरू होने वाली खरीदी के लिए किसानों हेतु सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की जाएँ।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार ऋषि गौतम, जनपद पंचायत सीईओ अनुराधा सिंह, जल निगम के सहायक यंत्री राहुल मिश्रा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।




